मेरा सारा जीया हुआ अतीत अब भी मुझमें उतना ही व्यापक है जितना मुझमें मेरी श्वास। कभी-कभी लगता है अतीत वह पेड़ है जिससे मैं सांस ले रहा हूं। क्योंकि हर रात जब मेरा अतीत सो रहा होता है मेरा दम घुटता है। इसलिए हर रोज वर्तमान के दरवाजे पर खड़े होकर मैं अतीत की खिड़की में झांकता हूं। जहां मेरी सांसे तेज, लंबी और गहरी होती हैं।
सफरनामा
- Piyush Chaturvedi
- Kanpur, Uttar Pradesh , India
- मुझे पता है गांव कभी शहर नहीं हो सकता और शहर कभी गांव। गांव को शहर बनाने के लिए लोगों को गांव की हत्या करनी पड़ेगी और शहर को गांव बनाने के लिए शहर को इंसानों की हत्या। मुझे अक्सर लगता है मैं बचपन में गांव को मारकर शहर में बसा था। और शहर मुझे मारे इससे पहले मैं भोर की पहली ट्रेन पकड़ बूढ़ा हुआ गांव में वापिस बस जाउंगा।
Showing posts with label "love". Show all posts
Showing posts with label "love". Show all posts
Thursday, April 9, 2020
बादलों में छिपते सूरज की तरह मैं हर रोज चोरी से तुम्हें अपनी आंखों में छिपाता हूं। पर तुम्हारी जिद के आगे हर बार मेरी आंखें थक जाती हैं। मैं डटा रहता हूं। एक समय बाद तुम्हारी इच्छा के आगे मैं हार जाता हूं। तुम हर एक बूंद के साथ निकलती मुझे भींगा जाती हो। मेरी आंखों को इंतजार है तुम्हारे छुपने का मेरी आंखों में तुम्हारी इक्छा से। -पीयूष चतुर्वेदीHttps://itspc1.blogspot.com
Subscribe to:
Posts (Atom)
Popular Posts
सघन नीरवता पहाड़ों को हमेशा के लिए सुला देगी।
का बाबू कहां? कानेपुर ना? हां,बाबा। हम्म.., अभी इनकर बरात कहां, कानेपुर गईल रहे ना? हां लेकिन, कानपुर में कहां गईल? का पता हो,...