जमीन की ओर झुकती डाली। धरती में जमें इसके जड़ जो खुद को मृदा अपरदन के हर प्रभाव से बचाते हैं पर विचलित नहीं होते। बहु संख्या में गिरते पत्ते। पुराने पत्तों के जाने और नए पत्तों के आने का अनुपात बेहद कम। खोने और पाने में दशकों जितना अंतर साफ नजर आता है। फल की खुशबू। और उस फल का अपना अलग स्वाद। सब इस पेड़ को महान बनाने के लिए काफी है। पेड़ की महानता साफ नजर आती है। हालांकि सारी प्रक्रिया प्राकृतिक है पर हम सब भी प्रकृति से जुड़े हैं। हमें जरूरत है कुछ सिखने की।
No comments:
Post a Comment