एक मीठा स्पर्श अहसास कराता है हमें, हमारे जीवन के मूल्यों का।
कोई हमारे हाथ थाम लेता है।
कोई गालों को सहलाता है।
कुछ माथे को प्रेम भरे होंठों से चूम जाता है।
कोई हमारे पैरों को छूकर छोड़ जाता है जीवन के अग्रिम मार्ग।
और हर एक स्पर्श चेहरे पर कुछ नया छोड़ जाता है।
No comments:
Post a Comment