कितना सरल है कठिन के पिछे चलते जाना?
कितना कठिन है सरल हो जाना?
कितना सरल है मनुष्य कहलना?
कितना कठिन है मनुष्य हो जाना?
कितना सरल है श्वास लेना?
कितना कठिन है हर सांस में जीते जाना?
कितना सरल है मैं हो जाना?
कितना कठिन है हम हो जाना?
कितना सरल है सपनों में खो जाना?
कितना कठिन है निंद में गुम हो जाना?
कितना सरल है चलते जाना!
कितना कठिन है इस लंबी भाग दौड़ में ठहर जाना?
कितना सरल है मेरा तुम हो जाना?
कितना कठिन है तुम्हारा मैं हो जाना?
कितना अजीब है ऐसा कुछ भी ना हो पाना।
No comments:
Post a Comment